एडमिशन की धोखाधड़ी में झारखंड से गिरफ्तार

लोकल इन्दौरः26 जुलाई, इन्दौर की अपराध शाखा पुलिस ने झारखंड से एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने अपने साथी के साथ मिलाकर एक छात्र को एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कि थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा दिलीप सोनी ने बताया कि 2011 में कोटा के विनोद पाटीदार से किसी आदित्य गुप्ता नाम के युवक ने अरबिन्दों मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर साढे सात लाख रुपये ऐठ लिये थें. इसकी शिकायत विनोद ने एरोड्रम थाने में दर्ज कराई थी. मामला अपराध शाखा के पास पहुंचा और जांच शुरु हुई तो मालूम चला कि पेसे आदित्य ने नहीं बल्कि किसी पंकज गुप्ता ने लिये थें.पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया था. इस बीच जांच में यह पता चला कि जिन लोगों के खातें में यह पैसा जमा हुआ है वे लोग भी इस मामले में जुडे हुए है. अपराध शाखा कि एक टीम झारखंड पहुंची और वहाँ से सुशील गुप्ता नामक युवक को पकडा है. उसके खातें में भी आरोपी पंकज ने पैसा जमा किया था और वह पकंज के साथ जुडा हुआ है. इस गिरोह के अन्य लोगों भी तलाश पुलिस कर रही है.