लोकल इन्दौर 1 दिसंबर| एड्स को दूर भगाना है- यह संकल्प हमारा है, एड्स भगाओ – देश बचाओ, जन-जन का नारा है- एड्स को भगाना है , जिंदगी को चुने- एड्स को नहीं ———-जैसे अनेक नारे लगाते और हाथों में तख्तियां एवं बैनर्स लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर ( एन सी सी ) के करीब 700 से अधिक कैडेटों ने आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली . रैली को एन सी सी के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक कार्यालय भोपाल के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए. के. घोष ने झंडी दिखाकर रवाना किया. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय ( डी एफ पी ) और ग्रुप मुख्यालय, एन सी सी, इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में यह रैली होल्कर विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित 2 एम पी आर्मर्ड स्क्वाड्रन के प्रांगण से रवाना हुई तथा नवलखा और जानकी नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई . क्षत्रीय प्रचार अधिकारी मधुकर पवार ने एड्स होने कारणों और इससे बचाव की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन एन सी सी अधिकारी निर्मल मेड़तवाल ने किया. रैली में क्षेत्रीय प्रचार सहायक किशोर गाठिया, एन सी सी अधिकारी श्री तिवारी और अनेक अधिकारी भी शामिल हुए . रैली में 2 एम पी आर्मर्ड स्क्वाड्रन, 1 एम पी गर्ल्स बटालियन के अलावा विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालयों के कैडेटों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया .