लोकल इंदौर 14 जनवरी । नेशनल इन्वेटीगेशन एजेन्सी एन आई ए आज दोपहर फिर देवास जिले के क्षिप्रा गॉव पहुंची । जानकारी के मुताबिक भारी मात्रा में पुलिस कर्मी भी उनकी सहायता के लिए साथ है । हाल ही में एन आई ए ने देपालपुर मे तेजराम के घर की तलाशी लेने के साथ ही पुरानी चाबी और बेटरी बरामद की थी । इसके पहले भी यहॉं से समझौता रेल ब्लास्ट सहित देश में हुई अन्य विध्वसंक घटनाओं के सिलसिले में गॉंव के कुछ युवको को गिरफ्तार किया है। आज एनआईए ने क्या कार्यवाही की उसकी प्रतिक्षा है ।