एन जी ओ पर छापा मुक्त कराए २8 बच्चे

लोकल इंदौर १५ जुलाई . मंगलवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन और महिला बाल विकास विभाग की टीम ने सूर्यदेव नगर स्थित सपना चौहान के जनविकास सेवा समिति एनजीओ के आफिस पर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में अधिकारियों ने लगभग 28बच्चों को मुक्त करावाया जिनमें एक डेढ़ महीने की बच्ची भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि सह सभी बच्चे यहां बिना अनुमति के रखे गए थे। छापे के दौरान जब अधिकारियों ने संचालिका से एनजीओ से संबधित कागजात मांगे तो वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रही। कैद से आजाद होने के बाद बच्चों ने अधिकारीयों को बताया की एनजीओ वाले उन्हे जबरन मजदूरी करवाते थे। छापे के बाद पुलिस ने एनजीओ की वार्डन सपना चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।