एफडीआई पर अपना भय छोडे —मुकुन्दन

लोकल इंदौर 6 अप्रेल। टाटा केमिकल के प्रबन्ध निदेशक और कन्फेडेरेशन आफ इंडियन इंड्रीस्टीज सी आई आई वेस्र्टन रीजन के चेयरमेन आर मुकुन्दन ने कहा कि रीटेल में एफडीआई के मुद्दे पर हमें अपना भय छोड देना चाहिए।
इंदौर में आयोजित ऐ कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आगे आने के लिए हमें अपने भय को छोडना होगा। आई टी क्षेत्र इसका उदाहरण है।आज भारतीय आई टी कंपनी विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है। मध्यप्रदेश में पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनओं को उन्होनें रेखाकिंत करते हूए कहा कि एफडीआई के आने से प्रदेश के कृषि क्षेत्र को एक सप्लाई चेन को मौका मिलेगा।