एफ आई इ ओ प्रदेश में शोध और अनुसंधान का इच्छुक
लोकल इंदौर 11 जनवरी । फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन मध्यप्रदेश सरकार को एक प्रस्ताव भेज कर यहॉं से निर्यात करने वाले उद्योगों के लिए अनुसंधान और करने शोध करने की इच्छा जाहिर की है।
आज इंदौर में इंजीनियरिंग एक्सपो 2013 के शुभारम्हा के अवसर पर इंदौर आए फेडरेशन आफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (एफ आई इ ओ )के डायरेक्टर जनरल अजय सहाय ने मीडिया से चर्चा में कहाकि प्रदेश के उद्योगों से निर्यात बढाने के लिए वे प्रदेश सरकार को प्रस्ताव देने जा रहे है। साथ ही वे शोध करने के भी कोशिश में है कि किन किन चीजों को निर्यात किया जा सकता है उन्होने कहाकि एशिया के देशों में भी हम हमारे उत्पाद की ब्रांडिग कर दसे सबसे अलग बना सकते हैं। उन्होने कहाकि यूरोप की अर्थिक संकट की परिस्थियो से भी हमारा निर्यात प्रभावित हो रहा है। आने वाले समय में देश का निर्यात 303 मिलियन तक पहुंच सकता है ।