एबी रोड पर दो नवजात शव मिलने से सनसनी
लोकल इंदौर 19 जून।मंगलवार सुबह भाजपा कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर एबी रोड पर सडक किनारे दो नवजात शिशुओं के शव मिलने से सनसनी फैल गई।घटना के खुलासे के समय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता ले रहे थे। बच्चों के शव जिस कपडे में मिले है। वो चर्चाओं में रहने वाले श्री अरंबिदों अस्पताल के है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह एबी रोड से गुजरने वालों ने देखा कि सडक किनारे दो नवजात शिशुओं के शव पडे हुए है।सूचना पुलिस को दी गई।देखते ही देखते वहा पर लोगों की भीड लग गई।संयोगितागंज पुलिस ने षव को पोस्टर्माटम के लिए एमवाय भिजवाया।पुलिस ने बताया कि शवों के पास जो कपडे मिले है वो अरंबिदों कालेज के है।अब अस्पताल प्रबंधन से पुछताछ की जाएगी।इधर घटना के समय बीजेपी आफिस में पत्रकार वार्ता ले रहे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र हार्डिया से पत्रकारों ने इस बाबद सवाल किया तो उन्होनें टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और वहा से चले गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है।