एमजी रोड पर चल रहा था सेक्स रेकेट
इंदौर 13 मई ।सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने एमजी रोड पर स्थित एक होटल के बाहर से सेक्स रैकेट से की शंका में सात लोगों को गिरफ्तार किया। पकडाए लोगों में दो महिलाए और पांच युवक हैं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि कोठारी मार्केट के पास स्थित रत्नश्री होटल के बाहर सैक्स रैकेट से जुड़े लोग जमा हैं।पुलिस ने घेराबंदी कर के सात लोगो को गिरफतार कर लिया है। जिनमें दो महिलाए भी शामिल है।सभी से पुछताछ की जा रही है।