लोकल इंदौर 17 जुलाई। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एमपीसीए ने मंगलवार को एसएसपी इंदौर मनोहर सांई को पुलिस वेलफेयरं फंड मे 5 लाख रूपए दिए।
एमपीसीए के सचिव एम के भार्गव ने आज दोपहर सी ई ओ रोहित पंडित के साथ एसएसपी इंदौर मनोहर सांई को उक्त राशि का चैक सौंपा । उन्होने इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि गत वर्ष 8 दिसंबर को इंदौर में खेले गए एक दिवसीय मैच में पुलिस द्वारा किये गारे बेहतर इंतजाम को ले कर ये राशी दी गयी है । उन्होंने कहा किएमपीसीए को अभी बीसीसीआई से आय पी एल मैच के 35 लाख रूपए लेने बाकी है ।