एमपी टूरिज्म की बसों में फ्री में यूज करो इन्टरनेट


मध्यप्रदेश की टूरिज्म बसों में पहली बार यात्रियों की सुविधा के लिए वाईफाई सिस्टम लगाया गया है। लोकल इंदौर को मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए अलग से कोई एडिशनल चार्ज नहीं लिया जाएगा। बीएस में सवार होते ही यात्री को पासवर्ड दे दिया जायेगा
जिसे वह अपने मोबाइल, लैपटॉप या अन्य डिवाइस पर यूज कर सकेगा। इससे वह अपने इंटरनेट से जुड़ा रहेगा। अपने बिजनेस, प्रोफेशनल या पर्सनल काम को आसानी से काम कर सकेंगे। वाईफाई होने के कारण स्पीड भी फास्ट रहेगी। इसके लिए अलग से कोई एडिशनल चार्ज नहीं लिया जाएगा।