एमपी-सीजी हेड को बात करते करते मार दी गोली
लोकल इंदौर२४ जून .चंद्रलोक मेन रोड स्थित रवि अपॉर्टमेंट में मंगलवार दोपहर बारह बजे के करीब एक युवक कंपनी के हेड से मिलने आया। कुछ देर बैठने के बाद वह एमपी-सीजी हेड ताहिर हुसैन से मिला और बातचीत की। कुछ देर बातचीत के बाद उसने रिवाल्वर निकालकर ताहिर को गोली मार दी। गोली ताहिर के पिछले हिस्से में कमर के नीचे लगी है। गोली चलने की आवाज सुनते ही कंपनी के अंदर और बाहर भगदड़ मच गई। गोली मारने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला।गोली चलाने वाला कंपनी के काम से ही जुड़ा हुआ था। गोली कंपनी के एमपी-सीजी हेड को मारी गई है। उन्हें इलाज के लिए सीएचएल अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।