लोकल इंदौर .एमबीबीएस कोर्स साढ़े सात साल करने को लेकर देशभर में छात्र विरोध के चलते आज एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सभी प्रोफ के छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार कर नारेबाजी की।
फिलहाल एमबीबीएस कोर्स साढ़े पांच साल का होता है। इसमें एक साल इंटर्नशिप का होता है। इस अवधि को दो साल करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं एक साल की ग्रामीण सेवा अनिवार्य की जा रही है।