एमसीआई टीम का दौरा शुरू

लोकल इंदौर। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की  तीन सदस्यीय टीम ने  अपने दो दिनी  दौरे के तहत शुक्रवार सुबह एमजीएम मेडिकल कॉलेज  से अपना दौरा शुरू किया ।एमबीबीएस की सीटे  140 से बढा  कर 150 किये जाने के संधर्भ  में   टीम के इस  दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

डा. प्रियाशु मोहंती ,डा. एस एम् सोनाने और डा उषा रानी की इस टीम ने कालेज  के स्टाफ , और आधारभूत व्यस्थाओ के बाबद जानकारी  एकत्र  की ।

टीम संभवत: शनिवार को एमवाय अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। हालांकि आज ही वहां तैयारी के साथ स्टाफ तैनात है। हर कोई यूनिफार्म और सफेद एप्रन पहना है। साफ-सफाई व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×