एम पी सी ए मामले की शुक्रवार को होगी सुनवाई
लोकल इंदौर, 23 अगस्त। मध्यप्रदेश किकेट एसोसिएशन के उन बीस सदस्यों के मामले को शुक्रवार को इंदौर उच्च न्यायालय में न्यायधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई की जायेगी । इससे पूर्व आज इस मामले को न्यायमूति एस के सेठ की अदालत ने चीफ जस्टिस जबलपुर की ओर रैफर कर दिया था । वहा से मामले को न्यायधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत में रैफ़र किया गया ।
आगामी 26 अगस्त को होने वाले चुनाव में उन सदस्यों को जिनकी सदस्यता विगत दिनो उप पंजीयक फर्म एडं सोसयटी ने शून्य कर दी गई थी के लिए स्थगन देने के मामले में आज न्यायमूति एस के सेठ की अदालत में सुनवाई की दौरान से वकील अशोक सेठी ने कहा कि उस प्रकरण को जबलपुर की दोहरी पीठ में एक याचिकाकर्ता द्वारा यह कह कर लगाया गया कि उन्हें इंदौर में राजनैतिक दबाव की संभवना है ।
अदालत ने यह कह कर कि जब याचिकाकर्ता को अदालत पर विश्वास नही तो वे प्रकरण चीफ जस्टिस की जबलपुर की ओर रैफर कर रहे है । बाद में चीफ जस्टिस जबलपुर की ओर से मामले को न्यायधीश प्रकाश श्रीवास्तव की अदालत में रैफ़र करने के साथ शुक्रवार को सुनवाई करने के निर्देश जारी किये गए ।