एम वाय की तीसरी मंजिल से कूदी मरीज
लोकल इंदौर 6 जून ,प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदौर के एम् वाय अस्पताल में एक महीने से अपना इलाज करवा रही महिला ने बिमारी से तंग आकर अपनी जान देने का प्रयास किया है.. मूलतः झाबुआ की रहने वाली मांगी बाई को एक महीने पहले मुह और शरीर के छालो की बिमारी से पीड़ित होने के बाद इलाज के लिए एम् वाय अस्पताल में भर्ती किया गया था.. जहा उसकी हालत में सुधार न आने के कारण पिछले दो दिनों से वह तनाव में थी.. गुरूवार रात भी उसने अपनी जान देने का प्रयास किया था.. लेकिन परिजनों के चौकन्ना होने के कारण उसे बचा लिया गया.. लेकिन शुक्रवार दोपहर को उसने मन घबराने की शिकायत परिजनों से की और वार्ड के बाहर थोड़ी देर घूमने की अनुमति मांगी.. इसके बाद अकेलेपण का फायदा उठाकर उसने एम् वाय अस्पताले केम्पस में ही तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.. किसी के गिरने की आवाज आने के बाद प्रत्यक्षदर्शियो ने उसे इलाज के लिए तुरंत क्जुअल्टी में भर्ती करवाया और उसके परिजनों को सुचित किया.. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज आई सी यु में किया जा रहा है..