एम वाय गोली काण्ड :हायकोर्ट ने मांगा जवाब

 my murderलोकल इंदौर 12 अगस्त . मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय की इंदौर खंडपीठ ने  प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदौर के एमवाय  में विगत दिनों  हुई कैदी रामदयाल की हत्या के माँमले में दायर एक जनहित याचिका  पर  ओर सरकार से जुड़े 6 महकमो के वरिष्ठ अधिकारियो से जवाब मागा है

इंदौर हाई कोर्ट खंडपीठ में याचिकाकर्ता मनीष यादव ने इस मामले में एमवाय की सुरक्षा पर सवाल उठाते  हुए  कैदी रामयदयाल की मौत ओर उसके मुआवजे  की भी  मांग की है .याचिका पर  इंदौर हाई कोर्ट खंडपीठ ने इस मामले सरकार ओर सरकार से जुड़े 6 महकमो के वरिष्ठ अधिकारियो से जवाब मागा है। प्रमुख सचिव सहित जेल डीजी, एमवाय अधीक्षक, पुलिस सहित 6 सरकारी महकमो के अधिकारी को दो सप्ताह के भीतर जवाब पेश करना है। जनहित यचिका में घटना की जिम्मेदारी भी तय करने की मांग उठी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×