लोकल इंदौर 20 सितम्बर । एम् वाय अस्पताल में पानी के प्याऊ पर एक महिला एक युवक का कोलर पकड़कर उसे चांटे मार रही थी और वह चुपचाप सहता रहा बाद में लोगों ने उसे छुडाया । युवक के अनुसार उसके यहाँ बेटी ने जन्म लिया है और वह रात भर से सोया नहीं है । महिला प्याऊ पर बार बार पानी की बोतल भर कर खाली कर रही थी, उससे जब ऐसा करने से मना किया तो उसे मारने लगी। हंगामा होते देख एम् वाय पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को साथ लेकर गए.. महिला का आरोप है की पानी भरने के दौरान उस युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की है