एम वाय में बनेगा कैदी वार्ड

लोकल इंदौर २४ जुलाई . प्रदेश के सबसे बड़ें सरकारी अस्पताल एम वाय में अब कैदियों के लिए नया वार्ड बनाने का फैसला लिया गया। गुरुवार को आला अफसरों के दौरे के बाद नए कैदी वार्ड को मंजूरी मिल गयीं। यह वार्ड 15 दिनों में तैयार हो जाएगा। तीन दिन पहले अस्पताल की तीसरी मंजिल पर कैदी की डॉक्टर बनकर आए हत्यारों ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी। >