टेलीकाम कम्पनी की लाटरी, ठग लिए २५ लाख

  laatreeलोकल इन्दौरः14 अगस्त, इन्दौर पुलिस ने फोनकर लाटरी खुलने का झांसा देकर धोखधडी करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग एक महिला को एयरटेल कम्पनी की 25 लाख की लाटरी खुलने की बात कहाकर 3 लाख रुपये किस्तों में हडप लिये थें. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

एरोड्रम थाना प्रभारी कन्हैयालाला ढांग़ी ने बताया कि मामला करीब 3 माह पुराना है.  78 कृष्णबाग कॉलोनी में रहने वाली भावना नायक पिता राम नायक ने थाने में शिकायत की थी कि उससे उसके नाम पर 25 लाख रुपये की लाटरी खुलने के नाम पर 3 लाख रुपये ठग लिये गयें है. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों का नाम विकास गुप्ता निवासी सतना और मुकेश कुशवाह तथा राकेश कुशवाह निवासी रीवा है. इन लोगों ने भावना नायक के मोबाइल नम्बर 9826061866 पर 9234184457 से फोन कर कहा कि हम एयरटेल कम्पनी से बोल रहे है. कम्पनी की 1 करोड की ईनामी लाटरी में से 25 लाख की लाटरी आपके नाम पर खुली है. यदि आपको इस लाटरी का पैसा चाहिये तो आप इंकम टैक्स में जना की जाने वाली राशि 20 हजार रुपये जमा कर  दें. पैसा जमा कराने के लिए आरोपियों ने एकाउंट नम्बर दिया. इनके झांसे में आकर पीडिता ने 20 हजार रुपये जमा कर दियें.  ऐसा करते करते उससे  3 लाख रुपये हडप लिये. जब पीडिता की खाते में पैसा नहीं आया तो उसने पुलिस को शिकायत करी. पुलिस ने फोन और खाते नम्बर के आधार पर आरोपियों को ढूंढ निकाल.उनसे पूछ्ताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछ्ताछ पर बडे गिरोह का खुलासा हो सकता है. वही पुलिस इनके अंतराज्यीय जाल फैले होने की आशंका भी जता रही है.    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×