एयरटेल के अवैध मोबाईल टावर काटे जायेंगे

लोकल इंदौर 30 जुलाई . इंदौर नगर निगम एयरटेल कम्पनी के शहर लगे मोबाईल टावरों की जाँच का अभियान छेड़ने जा रहा है . जाँच में अवैध पाए जाने वालों टावरों को काटने के साथ ही कम्पनी से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा .
हाल ही में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केद्वारा विधानसभा में दिए गये एक जवाब जिसमे मंत्री विजयवर्गीय ने बताया था कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध टॉवर एयरटेल के हैं,खासकर भोपाल में . विधानसभा में दी गई इस जानकारी के बाद प्रदेश के सभी शहरों में इस थर के अवैध मोबाईल टावरों के खिलाफ नगर निगम और पंचायते मुहीम शुरू करने जा रही है , जानकारी मिली है उसके अनुसार एयर टेल कंपनी के टावर की जाँच की जायेगी और उसे अवैध पाए जाने पर पहले टावर की केबल काट क्र कम्न्पी से जुर्माना और टावर को अनुमती देने के लिए एक लाख रु अलग से निगम वसूलेगा