एयरटेल द्वारा जमा एडवांस लौटाने से इंकार

लोकल इंदौर 27 फरवरी । निजी दूरसंचार कंपनी  एयरटेल द्वारा अपने उपभोक्ताओं से कैसा दुव्यवहार किया जाता है इसका अनुभव टेलीफोन नगर के  मिलकी मोदी नामे उपभोक्ता को हुआ ।
मोदी के निवास पर एयरटेल कंपनी का टेलीफोन कनेक्शन था ​जिसे वह कटवाना चाहते थे। उन्होने जब काल सेंटर पर फोन कर यह बात बताई तो उन्हें इंदौर से ले कर मुंबई तक से फोन आ गए कि आप कनेक्शन न कटाए । लेकिन जब उन्होंने अपना जमा पैसा वापस मॉंगते हुए कनेक्शन काटने की बात कही तो उनकके साथ दुव्यवहार किया जाने लगा । मोदी के अनुसार  कहा गया कि कोई रिफन्ड नहीं होगा जब तक आपका पैसा एडवान्स जमा है फोन तो चलना पडेगा ।   मोदी अब मामले को उपभोक्ता  फोरम में ले जाने  वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×