एयरटेल द्वारा जमा एडवांस लौटाने से इंकार
लोकल इंदौर 27 फरवरी । निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल द्वारा अपने उपभोक्ताओं से कैसा दुव्यवहार किया जाता है इसका अनुभव टेलीफोन नगर के मिलकी मोदी नामे उपभोक्ता को हुआ ।
मोदी के निवास पर एयरटेल कंपनी का टेलीफोन कनेक्शन था जिसे वह कटवाना चाहते थे। उन्होने जब काल सेंटर पर फोन कर यह बात बताई तो उन्हें इंदौर से ले कर मुंबई तक से फोन आ गए कि आप कनेक्शन न कटाए । लेकिन जब उन्होंने अपना जमा पैसा वापस मॉंगते हुए कनेक्शन काटने की बात कही तो उनकके साथ दुव्यवहार किया जाने लगा । मोदी के अनुसार कहा गया कि कोई रिफन्ड नहीं होगा जब तक आपका पैसा एडवान्स जमा है फोन तो चलना पडेगा । मोदी अब मामले को उपभोक्ता फोरम में ले जाने वाले है।