लोकल इंदौर 10 अक्टूबर । इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर विमान तल पर लगे सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग की प्रतिदिन निगरानी की जा कर इन रिकार्डिंग को केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेजे जाने के आदेश हुए है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने प्रदेश के चारो महानगरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के विमानतलों पर होने वाली वीडियो रिकॉर्डिंग की अब प्रतिदिन निगरानी करने का फैसला लिया है। एएआई ने यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह विमानतल, पैसेंजर लॉबी सहित लगेज चेकिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रतिदिन आयोग को भेजें। सभी रिकॉर्डिंग की आयोग अपने स्तर पर सूक्ष्म जांच करेगा एवं किसी भी मामले में शंका होने पर संबंधित यात्री के बारे में एयरपोर्ट अथॉरिटी से सवाल जवाब कर सकेगा।