एवजी का कवरेज किया तो पत्रकार केमरामेन के साथ मारपीट
लोकल इंदौर 10 जुलाई। एवजी रखने के लिए बदनाम आरटीओं एक एवजी को काम करते वक्त केमरे में कैद करने वाले कैमरामेन और रिर्पोटर को आरटीओं ऐजेन्टों ने पीट दिया।इस दौरान केमरामेन का कैमरा भी तौड दिया गया।
जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय चैनल के संवाददाता जीएसयादव और उनके केमरा मेन गजेन्द्र आरटीओं में गए थें वहा पर एक अधिकारी के एवजी को काम करता देख उन्होनें उसे केमरे में शूट किया तो कुछ ऐजेन्ट एकत्रित हो गए और उन्होनें उनके साथ मारपीट की आरोपियों ने गजेन्द्र का केमरा भी तौड दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं।
I just want to mention I am just very new to weblog and seriously enjoyed your web blog. Very likely I’m likely to bookmark your website . You absolutely come with wonderful article content. Thanks a lot for sharing with us your web site.