लोकल इंदौर 10 जुलाई ।विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड), इन्दौर से चालू वित्त वर्ष २०१२१३ की पहली तिमाही अप्रेल से जून के दौरान ४४८ करोड़ रूपये का रिकार्ड निर्यात हु आ है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में ४० प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष २०११-१२ में अ प्रेल -जून के दौरान ३२१ करोड़ रूपये का निर्यात हुआ था। एसईजेड, इ न्दौर ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कारोबार में भी १० प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है। इ स वर्ष अप्रेल से जून तक कुल कारोबार ६०१ करोड़ रूपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष २०११ -१२ में इसी अ वधि में ५४२ करोड़ रूपये का कारोबार हुआ था।