लोकल इन्दौरः28 जनवरी, एक महिला थानेदार के साथ छेडछाड करने वाले एसपी के पीए के खिलाफ तुकोगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपराध दर्ज होते ही अब पुलिस उसे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.
गौरतलब है कि मांगलिया थाने चौकी पर पदस्थ महिला एसआई ने डीआईजी राकेश गुप्ता को शिकायत की थी कि एसपी पूर्व के पीए अनिल त्रिवेदी उसके मोबाइल पर कॉल और एसएमएस करके लगातार परेशान कर रहा है. चूंकि मामला विभाग था. इसलिए पहले इस शिकायत की विभागीय जांच कराई गई. जांच का जिम्मा आजादनगर सीएसपी सिमाला प्रासाद को सौंपा गया. सीएसपी की जांच में एसपी का पीए दोषी पाया गया. रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने यह मामला यौन उत्पीडन के मामलों के लिए बनी कमेटी को सौंप दिया गया.कमेटी के जांच में भी पीए दोषी निकला. जिसके आधार पर तुकोगंज पुलिस ने पीए के खिलाफ छेडछाड की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है. वही दोषी पीए को एसपी कार्यालाय से हटा दिया गया है.