ए.पी.टी.सी. ग्राउण्ड पर होगा स्वतंत्रता दिवस आयोजन
लोकल इंदौर 01.अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व इंदौर जिले में 15 अगस्त को सम्पूर्ण गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिले का मुख्य समारोह महेश गार्ड लाईन स्थित ए.पी.टी.सी. ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक परेड भी प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा पिरामिड बनाने के आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे। शासकीय तथा सार्वजनिक भवनों पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक विद्युत रोशनी की जाएगी।
यह जानकारी कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में सम्पन्न हुई बैठक में दी गयी।