लोकल इंदौर 5 अगस्त । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के उद्योगमंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खुद को हाथी कहने वाले बयान पर कहा कि उन्होने भी अपने तीस साल के राजनीतिक जीवन ऐसे कई हाथी देखे और उनका अन्जाम भी ।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शनिवार रात इंदौर प्रवास के दौरान पत्रकारो से चर्चा कर रहे थे।एमपीसीए के होने वाले चुनावों से पहले 20 सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने में उद्योगमंत्री के दबाव के सवाल पर उन्होने कहाकि आईडीसीए में विजयवर्गीय ने दादागिरी से कब्जा किया है उसी तरह एमपीसीए पर कब्जा करना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। उनके अनुसार श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव जीतेगें ।पूरी कॉंग्रेस उने साथ है ।
मनोज परमार पर गोली चलाने के मामले में विधायक सुदर्शन गुप्ता का नाम पर दिग्विजय सिंह ने सुदर्शन गुप्ता का पक्ष लेते हुए वे बोले- वे ऐसे व्यक्ति नहीं जो गोली मारे ।अण्णा हजारे का राजनीति में आने का उन्होनें स्वागत किया ।