लोकल इंदौर 12 मार्च विशेष प्रतिनिधि द्वारा । इंदौर के लसूडिया थाने की आवास विहार कॉलोनी में रहने वाले राजेश सेंगर व उसकी पत्नी बेबी ने राजेश के भाई की बेटी शिवानी को जनवरी 2012 मे गोद लिया था। 4साल की शिवानी से गोद लेने के बाद से ही राजेश मारपीट करता था। 27 सितम्बर 2012की रात को भी ऐसा ही कुछ हुआ उसे चादर में लपेट और उसे दीवार पर पटक कर मार डाला। शिवानी की जब मौत हो गई तो राजेश और उसकी पत्नी घर से बाहर ले जाने लगे। तभी आस-पास के लोगों ने देखा और शक होने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शिवानी का शव कब्जे में लिया। इस हत्याकांड में एक नया मोड़ शिवानी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया था कि शिवानी के साथ बलात्कार भी हुआ है। गौरतलब है कि 6 साल पहले राजेश और बेबी की शादी हुई थी, लेकिन बच्चा नहीं होने के कारण उन्होंने बच्ची को गोद लिया था। पड़ोसियों के मुताबिक, दोनों बच्ची के साथ अक्सर मारपीट करते थे और उसे फर्श पर सुलाते थे।