लोकल इंदौर 30 मई .मध्यप्रदेश टेनिस संघ द्वारा 31 मई से इंदौर टेनिस क्लब में ऑल इंडिया टैलेंट सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।
मप्र टेनिस संघ के सचिव अनिल धूपर ने बताया कि प्रतियोगिता बालक और बालिका 14 वर्ष आयु समूह के लिए है। इसमें एकल और युगल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों की प्रविष्टियां मिली हैं। इसके मुकाबले टेनिस क्लब और सुबह और शाम के सत्र में खेले जाएंगे। इसमें इंदौर के भी कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।