लोकल इंदौर1जुलाई। ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन, कासलीवाल चेस एकेडमी तथा जे.जे. पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 4 से 7 जुलाई तक अभय प्रशाल में भव्य स्तर पर ऑल इंडिया फिडे रेटिंग शतरंज स्पर्धा आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रदेशों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।
आयोजन सचिव एफ. अनिल व पीयूष जमींदार ने बताया कि इस स्पर्धा में म.प्र. के विभिन्न शहरों के अलावा अब तक छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, आंध्रप्रदेश, बिहार, केरल, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु, के खिलाडिय़ों की प्रविष्टियां आ चुकी है। खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए दो लाख पचास हजार रुपए की नगद इनामी राशि भी रखी गई है। विजेता खिलाड़ी को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा शीर्ष 40 स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों को भी निश्चित अनुपात में राशि वितरीत की जाएगी। साथ ही अंडर-8, 10, 12 व 14 वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए भी विशेष पुरस्कार रखे गए है। 4 जुलाई को दोपहर 12 बजे खिलाडिय़ों की मिटिंग के पश्यात उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा और दोपहर 1 बजे से ही प्रथम चक्र के मुकाबले प्रारंभ हो जाएंगे।