ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के चांसलर के.एल. ठकराल पुरस्कृत
लोकल इंदौर 28 फरवरी । ओरिएंटल यूनिवर्सिटी इंदौर के फाउंडर चांसलर के.एल. ठकराल को इंजीनियरिंग वॉच मैगजीन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व भी श्री ठकराल को देश की सेवा करे के लिए इंदिरागॉंधी सद्भावना और सालीडेटरी कॉंउसिल द्वारा इंदिरागॉंधी शिक्षा शिरोमणी अवार्ड से नवाजा जा चुका है।
इंजीनियरिंग वॉच मैगजीन द्वारा 15 फरवरी को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में कार्यक्रम में ऑनलाइन कम्यूनिकेशन में योगदान और कड़ी मेहनत के लिए श्री ठकराल को यह सम्मान मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. शशि थरूर के हाथों प्रदान किया गया ।