ओरिएंटल यूनिवर्सिटी को ले कर एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया
ओरिएंटल यूनिवर्सिटी को ले कर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का विरोध थमने का नाम नही ले रहा आज भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. नरेंद्र धाकड़ के ओल्ड जीडीसी परिसर स्थित कार्यालय के गेट पर ताला ही नही लगाया बल्कि उनकी कर्सी पर मैं रिश्वत खोर हूं भी लिख दिया ।
शनिवार दोपहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांवेर रोड स्थित ओरिएंटल यूनिवर्सिटी के पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के बाद भी अतिरिक्त संचालक ने उसे अपने पत्र में क्लीन चिट देने का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया । उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और अतिरिक्त संचालक की कुर्सी पर लिख दिया कि मैं रिश्वत खोर हूं। इस हंगामे दौरान डॉ. धाकड़ वहां मौजूद नहीं थे। जिला उपाध्यक्ष महक नागर ने बताया कि सोमवार को फिर घेराव करेंगे।