ओरिएंटल यूनिवर्सिटी को लेकर एनएसयूआई द्वारा पिछले तीन सप्ताह से चलाए जा रहे अभियान के तहत आज अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने छात्रों के हंगामे और दबाव में अपना ही लिखा पत्र निरस्त करने की घोषण कर दी।
उल्लेखनीय है इस प्राइवेट यूनिवर्सिटी के खिलाफ एनएसयूआई पिछले तीन सप्ताह से एआईसीटीई की मान्यता नहीं होने का आरोप लगा कर अभियान छेड़े हुए हैं। इस बीच अतिरिक्त संचालक ने यूनिवर्सिटी को लेटर जारी कर क्लीन चिट दे दी। इसी से नाराज कार्यकर्ताओं ने दोपहर में अतिरिक्त संचालक के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। बाद में डॉ. धाकड़ ने लेटर निरस्त करने की घोषणा की तभी छात्र माने।उधर ओरिएंटल यूनिवर्सिटी की ओर से ऐसे किसी भी लेटर के मिलने से इंकार कर रही हैं।