ओरिएंटल यूनिवर्सिटी: राज्यपाल को ज्ञापन और प्रोफेसर की पिटाई
। सांवेर रोड स्थित ओरिएंटल यूनिवर्सिटी की मान्यता को लेकर जारी विवाद अब राजभवन तक पहुंच गया है।वहीं आज यहॉं छात्रों ने एक प्रोफेसर की साथ झूमाझटकी कर डाली । हालांकि प्रबंधन प्रोफेसर की पिटाई से इंकार कर रहा है।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व ने एक प्रतिनिधी मंडल ने शुक्रवार दोपहर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई ने मांग की कि यूनिवर्सिटी की जांच करवाकर उसे बंद किया जाए। राज्यपाल ने उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
उधर शुक्रवार को ही बी—टेक की एक्जाम को ले कर एक प्रोफेसर महेश पसारी के साथ छात्रों को विवाद होने का समाचार है। इस दौरान कुछ गमले और कॉंच भी फोड़ दिए गए । हालांकि प्रबंधन प्रोफेसर की पिटाई और विवाद से इंकार कर रहा है।