लोकल इंदौर 01 अप्रैल। ओरिएंटल विश्वविद्यालय, इन्दौर के प्राध्यापक एवं छात्रा का राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मान ओरिएंटल विश्वविद्यालय, इन्दौर के ‘‘कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी एण्ड रिसर्च‘‘ के असि. प्रोफेसर श्री नीतेश जैन एवं एम.फार्मा में अध्ययनरत् कु. पलक जोशी, को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया।