और…….कलेक्टर सहित अधिकारी पानी में लगे डूबने

cancun-banana-boat लोकल इंदौर 22 फरवरी । चोरल के एडवेंचर चोलो के शुभारम्भ करने पहुचें जिला अधिकारियों को आज उस समय असली एडवेंचर का अनुभव हुआ जब बनाना राइड करने वाले इन अधिकारियों की राइड बीच पानी में पलट गई।
​चोरल में आज जिला इन साहसिक खेलों का शुभारम्भ किया गया । जिला कलेक्टर आकाश त्रिपाठीय,मुख्यअथिति ओमप्रकाश परवादिया ,गोपाल डाड, कार्यक्रम प्रभारी विशाल नाडकर्णी और सूचना अधिकारी महिपाल अजय उदघाटनप के बाद बनाना राइड करने के लिए सवार हो कर पानी में उतरे । लाइफ जैकेट पहने ये सभी लोग बीच पानी में पहुंचे और बनाना पलट गया । ये सभी लोग पानी में डूबने लगे तो हाहाकार मच गया । बाद में बचाव दल इन्हे किनारे पर लाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×