और भाजपा ने मांग लिया मनमोहन से इस्तीफा
लोकलइंदौर 19 अगस्त ।भारतीय जनता पार्टी ने आज केग की रिर्पोट को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए उनसें अपने पद से त्याग पत्र देने की मांग की हैं।आज इंदौर में स्वामी विवेकानंद जंयती के अवसर पर आयोजित भारतीय जनता युवा मौर्चा की वाहन रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली ने ये मांग की ।
उन्होनें कहा कि पांच साल तक कोयला मंत्रालय प्रधानमंत्री के पास में था इसलिए वे किसी और को इस घोटाले के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं ।बोफोर्स के 64 करोड के घोटाले में सरकार गिर गई थी ये 2जी से भी बडा घोटाला हैं। जेटली ने पूर्वोतर की घटनाओं को लेकर भी सरकार की खिचाई की और कहा कि सरकार बग्लादेश से हो रही घुसपेठ को रोकने में नाकाम रही है।उन्होनें नरेन्द्र मोदी और शिवराज सिंह की तारिफ करते हुए कांग्रेस के पास इनके जैसा एक भी नेता नहीं है।
जेटली ने कहा कि शिवराज प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने में सफल होगें।