और यूं लगा 440 का झटका

 लोकल इंदौर 3 सितम्बर । इंदौरपुलिस ने आज जीरो  टोलरेंस झोन का उल्लधन करने के आरोप में सुबह की कार्यवाही में एक हजार से अधिक वाहन चालको पर जुर्माना किया । ये जुर्माना 440 से लेकर 3हजार रूपए तक किया गया ।
पुलिस ने आज ये कार्रवाही रीगल चौराहे हाई तिराहा,लैटन चौराहा और हुक्मचन्द्र घन्टाघर पर की ।  डीएसपी प्रदीपसिंह चौहान ने बताया किसुबह  9 से 12 बजे तक की कार्यवाही में उन वाहनों को  जप्त करने की कार्यवाही की गई जो जुर्माना नही भर सके । आज की कार्यवाही की शिकार अनेक महिला चालक भी हुई   ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×