लोकल इंदौर 1 दिसम्बर। मध्यप्रदेष क्रिकेट एसोसिएषन की अंडर 19 की महिला खिलाडी के साथ यौन उत्पीडन की घटना के बाद कई और खिलाडी अब आगे आ रही है।
ये बात एसोसिएषन के वरीष्ठ सदस्य लीलाधर पालीवाल ने रविवार को कही। संगठन की जांच समिति में अपनी आप ित्त देने पहुचे पालीवाल को समिति की बैठक में जाने से रोका गया । उन्होनंे कहाकि सीईओ को जांच समिति से हटाया जाय तथा आरोपित ष्षाह की गिरफ्तारी की जानी चाहिए । पालीवाल ने अल्पेषषाह को गिरफ्तार नहीं किए जाने के पीछे राजनैतिक हस्तक्षेप और दबाव की बात कही।