लोकल इन्दौरः27 जनवरी, इन्दौर के हीरा नगर थाने क्षेत्र में कचरे में से एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई . बच्चा करीब एक सप्ताह का है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है.
मामला लवकुश आवास विहार का है . रविवार रात यहाँ लोगो ने रात के समय एक बच्चे के शव को कचरे में पड़ा देख पुलिस को सूचना दी . बच्चे करीब एक सप्ताह का है .
सूचना मिलते मौके पर पहुची पुलिस ने मासूम के शव को जब्त कर एमवाय अस्पताल भिजवाया .
और मर्ग कायम कर यहाँ पता लगाने में जुटी है कि बच्चे का शव कहाँ से और कैसे आया .