लोकल इन्दौरः21 फरवरी, एक परिवार में बेटी की ब्याहा की खुशी दो पल में ही कफूर हो गई. जब पैसों और गहने से भर बैग दो लडिकयाँ उठाकर चम्पत हो गई. पुलिस ने मामला दर्जकर उन लडकियों की तलाश शुरु कर दी है.
वैभव लक्ष्मी नगर में रहने वाले रामकृष्ण शर्मा की लडकी की गुरुवार को शादी थी. इसके लिए उन्होनें प्रेमबन्धन गार्डन किराये से लिया था. शुक्रवार सुबह शर्मा परिवार के नाते रिश्तेदार बेटी को विदा कर चाय नाश्ता कर रहे थें. तभी दो नाबलिग लडकियाँ कचरा उठाने के नाम पर गार्डन के अन्दर घुस आई और कुर्सी में रखा बैग उठाकर गायब हो गई. उस बैग में करीब तीन लाख रुपये नगद और गहने आदि रखे हुए थें. गार्डन का किराया देने के लिए जब शर्मा परिवार ने बैग देखा तो वह गायब था. दोनों लडकियों की गार्डन और आस-पास के क्षेत्रों में शर्मा परिवार के लोगों ने ढूंढा लेकिन कहीं नही6 मिली. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लडकियों की तलाश शुरु कर दी है.