लोकल इंदौर .मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने आज कहाकि व्यापम घोटाले के चलते जल्द शिवराज को उनकी कुर्सी गवानी पड़ सकती है. लोकसभा चुनाव के बारे में कटारे का मानना है कि बीजेपी की अंतरकलह कांग्रेस की जीत दिलायेगी .
इंदौर आए कतारे रविवार शाम प्रेस से चर्चा कर रहे थे . मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पीएमटी ओर व्यापम फर्जी वाडे के मुख्य सरगना शिवराज सिंह चौहान बताते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास घोटाले से जुड़े मामले में पुख्ता सबूत है, जिसका जल्द खुलासा होगा, व्यापम घोटाले के चलते जल्द शिवराज को उनकी कुर्सी गवानी पड़ सकती है