कपूर फैक्टरी में आग
लोकल इन्दौर 5 अप्रैल।इन्दौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र स्थित एक कपूर फैक्टरी में शुक्रवार सुबह आग लग गई। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को 5 टैंकर पानी और 600 लीटर फोम लगाना पडा। दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू जा सका।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयापुरा में दीपक खंडेलवाल की सरस्वती कपूर के नाम से फैक्टरी है।फैक्टरी में कपूर बनाया जाता है।शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे गोदाम और कारखाने में आग लग गई। वहाँ काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिग्रेड और पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों ने फोम और पानी से आग बुझाने का काम शुरु किया। दो घटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह वहाँ लगी लिप्ट में हुए शार्ट सार्किट को बताया जा रहा है। इस आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।लेकिन बडे स्तर पर आर्थिक हानि होने की बात कही जा रही है।