लोकल इन्दौरः25 फरवरी,इन्दौर के गौतमपुरा थाने क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक ट्रेक्टर टॉली में जा रहे दो भाईयों को करंट लग गया. जिसमें एक की मौत हो गई.वही दूसरा जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देपालपुर से कुछ मजदूर धार जा रहे थें.इन मजदूरों में दो भाई प्रकाश बट्टू और सुरेश भी शामिल थें. गौतमपुरा पुलिया के पास नीचे लटक रहे बिजली का तार दोनों को छू गया. जिसमें मौके पर ही सुरेश की मौत हो गई. जबकि प्रकाश गम्भीर रुप से घायल है.उसे ईलाज के लिए 108 एम्बुलैंस से इन्दौर एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.पुलिस मामला दर्ज कर इस घटना की जांच कर रही है.