करंट से मासूम की मौत
लोकल इन्दौरः10 जुलाई, इन्दौर में गुरुवार को एक मासूम की कचरा फेंकने के दौरान बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई.
चन्दननगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नन्दन नगर में रहने आला अकबर(12) पिता शेख अय्यूब घर के पास कचरा फेकनें गया था. कचरा वाली जगह पर पडोस के लोगों का बिजली का तार खुले में पडा हुआ था. मासूम अकबर उसकी चपेट में आ गया. करंट लगते ही अकबर जोर से चिल्लाया और गिर पडा. घरवाले उसकी आवाज सुनकर वहाँ पहुंचें और उसे उठाकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चूकी थी. अकबर की मौत के बाद आस-पाडोस के लोगों ने थाने में हंगामा मचाया. उनका कहना था कि पडोसी खुले में तार पटक रखे है. कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति करंट का शिकार हुआ था. लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.