कर्ज के कमीशन के लिए की शिक्षक की पिटाई

लोकल इंदौर 12जुलाई . इंदौर में कर्ज लेने वाले दम्पती द्वारा परेशान हो क्र आत्महत्या करने का मामले के बाद शुक्रवार को कर्ज दिलाने पर कमीशन मांगने के नाम पर एक शिक्षक की जबरदस्त पिटाई का मामला सामने आया है .
जान कारी के अनुसार दुधिया के सरकारी स्कुल मेंशिक्षक हिमांशु पिता यशवंत बुले जो कि ग्रेटर ब्रजेश्वरी में रहते है ने आईसीआईसी बैंक से होम लिया था। लेकिन फिर लोन टेक ओव्हर कर दीवान फयनेंस कम्पनी से 16 लाख रुपए कर्ज लिए थे। इसी लोन पर फायनेंस कम्पनी के दलाल सुनील द्वारा 7 प्रतिशत कमीशन मांगा जा रहा है। आरोपी का कहना कि उसने फाईल आगे बढ़ाई थी। जब कि श्री बुले का कहना कि लोन के लिए दलाल ने कोइ प्रयास नहीं किये और वह कमीशन के लिए धमका रहा था। कल शाम सुनील गुंडे ले कर पहुंचा और कमीशन मांगने लगा। मना करने पर गुंडों ने लात-घूंसों से हमला कर दिया। पीठ में लठ भी मारे। इस दौरान घर में मौजूद पत्नी के साथ भी बदमाश हाथापाई पर उतर आए थे। शोर मचाने पर आसपास के लाग आये तो आरोपी जान से मारने की धमकी दे कर गये . पत्नी उन्हें अस्पताल ले गयी और पुलिस में रिपोर्ट की ,पुलिस में मामला दार्ज क्र जांच शुरू कर दी .