कर्ज के ब्याज से तंग हो कर की जान देने की कोशिश

लोकल इंदौर . लोडिंग रिक्शा के लिए ९० हजार का कर्जा लेने के बाद उसकी किश्त भी देता रहा मगर ब्याज के नाम तीन लाख कहा से दूँ , अब तंग आ कर खटमल मार दवा खा लेने के बाद गोलू नाम का ये युवक एम वाय में इलास के लिए भर्ती है . पुलिस को दिए बायान ने चन्दन नगर में रहने वाले इस युवक के अनुसार इसने एक महिला अर्चना से लों लिया था और उसे चुका भी रहा है .पुलिस मामले की जाँच में लग गई