कर्ज ने फिर ली एक जान
लोकल इंदौर १५ जून ,फिर कर्ज में फंसे एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी . टेलरिंग मटेरियल का काम करने वाले कन्हैयालाल आहूजा को रविवार तड़के तबीयत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए थे… कमला नेहरू नगर में रहने वाले कन्हैयालाल की हालत ज्यादा खाराब होने के कारण एमवाय अस्पताल भेजा गया… जहां उनकी जान नहीं बचाई जा सकी… परिजनों के अनुसार उ उन्होंने किसी से कर्ज लिया था… और इसके एवज में कोरे चेक पर साइन कर दिए थे. बाकी और जानकारी नहीं मिल सकी अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है .