कर्ज से परेशान व्यापारी ने पत्नी के साथ खाया जहर : मौत

poisaonलोकल इन्दौरः11 जुलाई, इन्दौर में कर्ज से परेशान एक चेन व्यपारी ने पत्नी के साथ जहर खा लिया. ईलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर पहुंचें. जहाँ कुछ ही देर में पति की मौत हो गई. जबकि पत्नी  की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. जहर खाने से पहले व्यापारी ने सुसाइट नोट में अपनी मर्जी से आत्महत्या किये और अंतिम संस्कार पैतृक गाँव मोहाम्मदबाद(यूपी)  में किये जाने की बात कही है.

घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. परेदेशीपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6/3 परदेशीपुरा में बनी एक बिल्डिंग के 105 नम्बर प्लैट में राजेश त्रिपाठी(50) अपनी पत्नि रेणुका (40)  तथा दो बच्चे  बेटा मयंक (18) और बेटी मानसी (13) के साथ रहते थें. इनका कपडों में लगने वाली चेन (जिप) बनाने की फैक्टरी थी.

बेटी मानसी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे माँ उसके कमरें में आई. वह उल्टियाँ कर रही थी. उन्होनें बताया कि पिता जी और उन्होनें जहर खा लिया है. तत्काल भाई को उठाया. आस-पडोस वालों की सहायता से पिता जी और माँ को भंडारी हॉस्पिटल लेकर पहुंचें.यहाँ ईलाज के दौरान राजेश त्रिपाठी की मौत हो गई. जबकि रेणुका की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. .मौके पर से पुलिस ने एक सुसाइट नोट जब्त किया है. जिसे राजेश ने लिखा था. सुसाइट नोट में उसने कर्जा लेकर फैक्टरी डालने की बात कही है. आगे लिखा है कि फैक्टरी सही ठंग से चल नहीं पाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×