कर्नाटक पुलिस ने इंदौर के रद्दी विक्रेता को हिरासत में लिया
इंदौर 13 जून । कर्नाटक पुलिस के एक दल ने आज बुधवार को इंदौर क्राइम बंच के अधिकारिओ के सहयोग से एक रद्दी विकेता को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया और उसे ले कर वो देवास नोट प्रेस के लिए रवाना हो गया । बेलारी डीएसपी सोमशेखरन ने आज इंदौर के पुलिस अधिकारियों से गत दिनों बेल्लारी प्लाइवुड फैक्टरी में नोटों की कतरनों से भरी 400 बोरियां पाए जाने के सम्बन्ध में जाँच के लिए सहयोग मांगा ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने प्लाइवुड फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान नोटों के कतरनों से भरी बोरियां बरामद की थी । गिरफ्तार फैक्टरी मालिक ने बताया कि ये बोरिया इंदौर से मंगाई गई थीं जिसे किसी ने रद्दी के तौर पर बेच दिया था। मामले की पड़ताल के लिए पुलिस का एक दल इंदौर आया है।
इंदौर के एम् आए जी इलाके के रद्दी विक्रेता नवीन को दल ने हिरासत में ले कर पुछताछ की गयी । नवीन के अनुसार उसने ये कतराने देवास नोट प्रेस से खरीदी थी । दल उसे ले कर देवास रवाना हो गया है ।